लालगंज आज़मगढ़ । माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत एक मुक़दमे से सम्बन्धित फरार चल रहे अभियुक्त सूरज कुमार पूर्व सचिव ग्राम विकास अधिकारी विकासखंड मेंहनगर पुत्र श्रीपत राम मोहल्ला हरवंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ वर्तमान नियुक्ति विकास खण्ड ठेकमा के विरुद्ध जारी 82 सीआरपीसी की तामिला हेतु अभियुक्त उपरोक्त के घर पर दबिश दी गयी। अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा है। माननीय न्यायलय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी की नोटिस का तामिला नियमानुसार मुनादी की कार्यवाही कराते हुए उसके घर पर तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा की गयी। इस अवसर पर गाँव के बहुत से लोग मौजूद रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं