लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील के पलना विकास खंड सभागार में आज खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जनहित में चलाई जा रही विकासखंड की समस्त योजनाओं की चर्चा भी की गई। ब्लॉक दिवस में कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में विकास कार्य करने के लिए समस्त सचिव , ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा खंड शिक्षा अधिकारी पल्हना प्रतिस्थानी कपिंजल पांडे द्वारा विकासखंड क्षेत्र में असंतृप्त विद्यालयों की सूची भी प्रस्तुत की गई उन्होंने अनुरोध किया कि यथाशीघ्र विद्यालयों को संतृप्त किया जाय। बाल विकास योजना विभाग से उपस्थित पर्यवेक्षक विमला ने गर्भवती और धात्री महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के विस्तार से बताया। ए डी ओकृषि उदय प्रताप सिंह कुशवाहा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के हाथों कृषक लाभार्थियों को चना, मसूर व सरसों का बीज वितरण कराया, बीजों को देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार या केंद्र की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है जो आगे भी किसान हित के लिए कार्य जारी रहेगा । इस अवसर पर पढ़ना मंडल भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश सिंह सरकार की तारीफ करते हुए कहा किसानों के लिए बराबर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर परएडीओ पंचायत नंदलाल सिंह वीडियो सहकारिता प्रकाश पांडे पल्हना भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह पूर्व अध्यक्ष रामासा जीत बहादुर सिंह राम प्रसाद राम चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / पल्हना में भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने लाभार्थी किसानों को बीज के कीट का किया वितरण ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …