लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बसों द्वारा बाज़ार से ना जाकर बाइपास से जाने व लालगंज में पुराने बाइपास से आवागमन नहीं होने से क्षेत्र की जानता को काफ़ी परेशानियों को सामना करना पढ़ता हैं देर शाम व रात में बाइपास पर सवारियो को उतार देने से लोगों को भय बना रहता हैं जिसको लेकर लालगंज के स्थानीय विधायक बेचई सरोज ने आजमगढ़ रोडवेज पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारी आर एम से मुलाकात किया और उन्हें मामले से अवगत कराकर जल्द समस्या का हल करने के लिए कहा गया जिसको लेकर अधिकारी द्वारा लालगंज नये बाई पास छोड़कर एक हफ्ते के अंदर लालगंज पुराने बाई पास से बस चलने व देवगाँव बाज़ार से बसों के आवागमन की बात कही गई साथ ही ऐसा नहीं करने वाले चालकों व परिचालकों पर सख़्त कार्यवाही की बात भी कही गई ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव व लालगंज में रोडवेज बसों की दादागिरी को लेकर जनता परेशान स्थानीय विधायक ने रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारी से की मुलाक़ात ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …