लालगंज आज़मगढ़ । आज उच्च प्राथमिक विद्यालय पवनी कलां के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय टीएलएम मेला, क्विज प्रतियोगिता पुस्कार वितरण जिला रैली में स्थान प्राप्त छात्र छाताओं का पुरस्कार वितरण तथा ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकारी-निकाय के सदस्यों का ब्लाक उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बुच्चू राम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति बलवन्त सिंह ग्राम प्रधान खुरसू, ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकाठी पल्हना डाक्टर कल्पना ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों का बुके, मोमेन्टो, बैज व माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा केसिक शिक्षा विभाग व ग्राम पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कराये जाने वाले कार्यो जैसे 19 पैरामीटर DBT व निपुण भारत मिशन पर व्यापक प्रकाश डाला गया। डायट आजमगढ़ से उपस्थित महेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता व मेन्टर पल्हना ने निपुण भारत मिशन पर प्रकाश डालते हुए टीएलएम मेले में प्रथम स्थान प्राप्त न्यायपंचायत को पुरस्कृत किया । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पल्हना की छाताओं द्वारा सरस्वती वन्दना, लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कम्पोजित विद्यालय बाजनपुर के छात्रों द्वारा मन्त्र मुग्ध के करने वाला लोकगीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन कपिन्जल पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अखिलेश विश्वकर्मा, संध्याराय, श्याम वचन भारती, मनोज, समस्त एआरपी, सुजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, कमलेश सिंह, रेनू भारती, बीना मौर्या, सुनील कुमार पाण्डेय, चन्द्रकान्त सिंह उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / उच्च प्राथमिक विद्यालय पवनी कलां के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय टीएलएम मेला आदि कार्यक्रम हुआ आयोजित |
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …