लालगंज आज़मगढ़ । वादी संतोष कुमार पुत्र रामअवध राम ग्राम व पोस्ट भालाखुर्द, थाना वहरियाबाद जिला गाजीपुर ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि वादी के बेटे सिकन्दर कुमार व उसके दोस्त सहित कुल 04 को उचेहुआ मार्केट मे कोचिंग के लिए जा रहें थे तभी विपक्षी आदि 04 नफर द्वारा जाति सुचक शब्दो का प्रयोग कर गाली दिया गया, मना करने पर वादी के लड़के व उसके साथियो को मार पीट कर घायल कर दिया गया इस सम्बन्ध में मुक़दमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ओमप्रकाश यादव उर्फ भुट्टा पुत्र सुबेदार निवासी उचहुआ थाना तरवा को अभियुक्त के घर पर से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं