लालगंज आज़मगढ़ । वादी रविन्द्र पासवान पुत्र दिलीप पासवान निवासी सरसौला खुर्द थाना शिवहर जनपद शिवहर बिहार ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि तियरा तिराहे पर अपनी मोटर साइकिल को खड़ा कर दुकान पर नास्ता कर रहा था | उसी समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की नियत से आवेदक की मोटर साइकिल लेकर भाग गया इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया।इसी क्रम में पुलिस क्षेत्र में मौजुद थे कि सूचना मिलने पर मोटर साइकिल चुराकर भागे व्यक्ति की तलाश में तियरा गाँव की तरफ पुलिस जाने लगी की मुख्य सड़क मार्ग पर पहुच कर मोड़ के पास आने जाने वाले मोटर साइकिल सवारो की चेकिंग करने लगा कुछ समय पश्चात एक संदिग्ध मोटर सइकिल सवार को चेकिंग के क्रम में रुकने का इशारा किया गया तो अचानक पुलिस वालों को देखकर संदिग्ध मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल मोड़कर पीछे की तरफ भागना चाहा कि उक्त संदिग्ध मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम विरजु खरवार पुत्र जोगेश खरवार निवासी निहुला थाना मेहनाजपुर बताया | अभियुक्त के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनाजपुर पुलिस ने 07 घण्टे के अन्दर चोरी की गई बाइक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …