लालगंज आजमगढ़ । शतरंज खेल सोसायटी आजमगढ़ द्वारा दो दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर खनियरा के प्रांगण में आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार लालगंज पंकज शाही ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाI विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डा सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन निर्णायक शादाब अहमद फारुकी व स्वधा द्विवेदी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 13 वर्ष आयु वर्ग के बालिका वर्ग की विजेता सलोनी गौंड़ ने प्रथम स्थान, अदिति तिवारी ने द्वितीय स्थान, तनिष्का राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के अर्नव अग्रवाल ने प्रथम, आभास श्रीवास्तव द्वितीय व शशांक सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज के छात्र हैं। ओपन बालिका वर्ग विजेता सानिया प्रथम स्थान, आराध्या सिंह द्वितीय, आकृति, सत्येंद्र प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। ओपन बालक वर्ग में पुरेंद्र तिवारी प्रथम, हर्ष उपाध्याय द्वितीय, अर्पित राय तृतीय स्थान पर रहे। सेंट जोसेफ स्कूल मसीरपुर के छात्रों को मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार पंकज शाही, पूर्व प्राचार्य डा सत्येंद्र सिंह व पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया। विद्यालय के निदेशक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक नरेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर कुसुम सिंह, स्नेह लता सिंह, डाक्टर अर्पणा सिंह, बृजेश सिंह, मुकेश सिंह, शिखा सिंह, अंशु सिंह, रमेश चंद्र यादव, हरीशचंद्र वर्मा, साधना शर्मा, सुनीता यादव, प्रीति सिंह, ताहिर खान, प्रशांत प्रीतम तिवारी, रमेशचंद्र यादव, रामचंद्र तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …