लालगंज आज़मगढ़ | पोलिस चौकी प्रभारी समेत लालगंज गोला बाज़ार में मिले कोरोना मरीज़ मिलने के बाद पूरा प्रशासन हरकत में आया है पूरे इलाक़े में नियम का कड़ाई से पालन कराया जा रहा तो वही नियम के विपरीत जाने वालों पे क़ानूनी कारवाई भी की जा रही है सीएमओ के आदेशानुसार लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर डॉक्टर मनोज के देखरेख में 40 डॉक्टर और पुलिसकर्मियों का कोरोना वाइरस का सैम्पल लिया गया जिसमें डॉक्टर एम उपाध्याह . डॉक्टर अबुसहमा . डॉक्टर राम चंद्रसरोज . डॉक्टर वी कुमार . डॉक्टर अब्दुल क़ादिर तो वही कांस्टेबल शिव सहारे . कांस्टेबल संजय पटेल . कांस्टेबल कपिलेश्वर . हेड कांस्टेबल ज्ञान चंद्र यादव . कांस्टेबल उमेश यादव . आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे वही क़रीब क़रीब लालगंज के सभी डॉक्टरो का कोरोना वाइरस का टेस्ट किया जा चुका है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज में 40 डॉक्टर और पुलिसकर्मियों का लिया गया कोविड 19 सैम्पल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …