लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर देवईत में आज शिया समुदाय द्वारा 58 वर्ष पूर्व से मनाये जाने वाला अय्यामे अजा फ़ातिमी को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही अल्पसंख्यक भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री हसन इमाम की देखरेख में साफ़ सफ़ाई भी करायी गई। जिसमे अजाखाने अबु तोराब रफिकन बीबी की चौक पश्चिम मोहल्ला, अजाखाने जाफरिया, अजा खाने अलमदारे हुसैनी पुरानी चौक, अजा खाने अब्बू तालिब उत्तर मोहल्ला, मक़ामे इमामे जमाना था कार्यक्रम में मौलाना आजमगढ़ जिला के भदौली से चलकर शिरकत के लिए पधारे अब्दुल हसन आजमी ने लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को कार्यक्रम के बारे में बताया की ये मकामे एमामे जमाना के रौजे पे मक्सुरात की तीन रोज अय्यामे फातमी का प्रोग्राम चलता है। और अल्बेदाई सहजादी के दस्तर खान की नर्ज्र भी सजाई जाती है। और इस दस्तर खान पे सभी गांव प्रदेश हिंदुस्तान के लोगो के लिए दुवाये की जाती है । कार्यक्रम में दानिश आज़ाद , कुंवर बासित अली , इस्माइल फ़ारूक़ी, हसन इमाम, अब्दुल हसन आजमी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …