लालगंज आज़मगढ़ ।गंभीरपुर थाने की पुलिस ने मुखबीर सूचना के आधार पर एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उप निरीक्षक वसीमुद्दीन मय हमराह के क्षेत्र में मामूर थे कि बिन्द्रा बाजार तिराहे के पास चेकिंग के दौरान मुखविर खास द्वारा आकर बताया गया कि एक व्यक्ति ग्राम गौरी नटियान मोड़ के पास एक झोले में अपने साथ नाजायज गांजा लेकर खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखविर की इस बात पर विश्वास करके पुलिस ने गौरी नटियाना मोड़ के पास से एकबारगी घेर घारकर उस व्यक्ति को पकड लिया गया पकडे गए व्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम सिब्बू पुत्र सफीक आलम निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ बताया अभियुक्त के हाथ में लिए हुए झोला से 750 ग्राम नाजायज गाँजा पाया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल भेज दिया गया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं