कोरोना वायरस ने देश का हाल बेहाल कर रखा है. आज अमेरिका से बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में आए. 24 घंटे में 29 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या अब नौ लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 78 हजार 254 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 701 नए मामले सामने आए और 500 मौतें हुईं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

{"subsource":"done_button","uid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594585003217","source":"other","origin":"unknown","sources":["324791375148211","324188350050211"],"source_sid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594585003235"}