लालगंज आजमगढ़। देवगांव कोतवाली के लालगंज चौकी अंतर्गत टीकरगाढ़ ग्राम में स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर हजारो का सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया लालगंज के टीकरगाढ गांव स्थित पंचायत भवन पर दोपहर पंचायत सहायक दरक्सा परवीन पहुंची तो पंचायत भवन का ताला टूटा मिला जिसकी सूचना पंचायत सहायक ने ग्राम पंचायत अधिकारी बाल गोविंद यादव व प्रधान जुबेर अहमद को दिया सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान ने देखा कि पंचायत भवन से एलसीडी कैमरा इनवर्टर – बैटरी चोरी कर लिया गया हैं आनन फ़ानन में सूचना देवगांव कोतवाली को दी गई चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना किया ग्राम विकास अधिकारी तथा प्रधान से चोरी गए सामान की जानकारी ली गई और जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई ।
Home / BREAKING NEWS / टीकरगाढ़ स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का सामान किया चोरी पुलिस जाँच में जुटी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …