लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर नगर पंचायत में जहाँ एक तरह बढ़ती ठंड के बीच लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हैं वही राहगीरों व बेसहारा लोगों को काफ़ी तकलीफ़ों को सामना करना पड़ता हैं जिसको लेकर प्रशासन बेहद सतर्क हैं इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मेंहनगर में संत रंजन ने नगर के रोडवेज सहित रैन बसेरें का निरिक्षण किया साथ ही नगर पंचायत के लिपिक अशोक कुमार दुबे को निर्देशित किया गया की पुरे नगर मे किसी दशा में ठंड से कोई बेसहारा ब्यक्ति रोड पर न सोने पाये और नाही कोई भूखा सोने पाये उन्हें सरकार द्वारा जारी हर सुविधा दी जाय इस मौके पर क्षेत्रिय लेखपाल विपिन पांडेय भी उपस्थित रहे ।
