लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील के महादेव पारा गांव के नाई समाज अध्यक्ष ओमकार शर्मा के आवास पर आज नाई समाज की बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता ओमकार शर्मा नाई समाज के अध्यक्ष ने किया बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी को जननायक कर्पुरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी उन्होंने बताया की जननायक कर्पुरी ठाकुर जी भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता था।कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गांव पितौंझिया में हुआ था जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है इनका जन्म नाई जाति में हुआ था। जिनकी जयंती 24 जनवरी 2023 को भब्य रूप से मनाया जाएगा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की आप सभी लोग ज्यादा से ज़्यादा संख्या में कलेक्ट्री कचहरी रिक्शा स्टैंड पंहुच कर जयंती को सम्पन्न करें। इस बैठक में नाई समाज के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, धर्मेद्र शर्मा, राजेश शर्मा, गौरी शकर शर्मा, शिवदरस शर्मा, बबलू शर्मा, जय शर्मा , रत्नेश शर्मा सहित अन्य इत्यदि नाई समाज के लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर के महादेव पारा गांव में नाई समाज के द्वारा की गई बैठक आगामी कार्यक्रमों की बनी रणनीति
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …