लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील क्षेत्र के रोशनपुर में एक युवक की उस समय मौत हो गई जब वह किसी कार्य वश कबूतर बाजार जा रहा था। लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि युवक की मौत ठंड लगने से हो सकती है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा जा रहा है तथा परिजनों में मौत की सूचना पर कोहराम मच गया है।तहसील मेंहनगर के तरवां थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र नन्हकू (उम्र 26 वर्ष) किसी कार्यवश कबूतरा बाजार जा रहा था कि रास्ते में वह अचानक गिर गया। कुछ ग्रामीण शौच आदि करने के लिए गेहूं के खेत में अचानक उनकी नजर युवक पर पड़ी। जब लोगों ने करीब जाकर देखा तो युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने लेखपाल को दी तो लेखपाल ने उप जिलाधिकारी संत रंजन को इस सूचना से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल व थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि लाश का पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि ठंडी लगने से मौत होने की दशा में मृतक के परिजनों को सरकारी सुविधा मिल सके।मृतक राजगीर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, परिवार में सिर्फ वही कमाने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है। मृतक के दो भाई एक बहन और एक वर्ष की पुत्री है, परिजनों को जैसे ही सूचना मिली सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
