लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव के खनियरा में एक घर में घुस कर चोरी की गई थी जिसमें एक लैपटाप, रेडमी 8 मोबाईल, 30000 रूपये, एक सोने की चैन, एक पायल, अंगूठी व मंगलसूत्र चोरी किया गया था साथ ही रणमों में चोरी की घटना भी इन्ही लोगों के द्वारा की गई थी जिसमें नगद रूपये, सैमसंग का मोबाईल, सोने चाँदी के गहने आदि चोरी किये गये थे। इनके द्वारा कस्बा लालगंज के गोलाबाजार में रात्रि में ताला तोड़कर अपने साथियो के साथ एक मकान में भी चोरी की गई थी । जिसमें मंगलसूत्र, सोने का चैन, अंगूठी, पायल व अन्य सोने चाँदी के गहने व 40000 रूपये नगद मिला था। इनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे मय हमराह के क्षेत्र में मामूर थे की सूचना मिली कि थाने पर हुई चोरी मे वांछित चल रही गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय विरेन्द्र सिंह निवासी बेनूपुर थाना मेंहनगर हाल पता सुरूहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ आज लालगंज कस्बे में किसी काम से घुम रही है । पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल एक महिला को पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय विरेन्द्र सिंह सुरूहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ बतायी व महिला की तलाशी में दो अदद मोबाइल भी बरामद हुआ । जिसके संबंध में पूछा गया तो बतायी की साहब ये दोनो मोबाइल के संबंध में मुझे जानकारी नही है मेरे लडके ऋषिकेश सिंह ने लाकर घर पर दिया था जिसे आज मै किसी दुकान पर बेचने के लिये ले जा रही थी कि आप लोगो ने मुझे पकड लिया ।पकड़ी गई महिला को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 10.25 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा विधिक कार्यवाही की गई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …