लालगंज (आजमगढ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर परमानपुर मार्ग के मुसाफिर गंज में आज शुक्रवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत व्यवहरा गांव निवासी फेकू विश्वकर्मा पुत्र सोबरन उम्र 70 वर्ष मुसाफिरगंज में किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार की सुबह सड़क पार करते समय बाइक के धक्के से बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में उसे चक्रपानपुर आजमगढ़ ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था वही खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
