
लालगंज आजमगढ़ जिला के सभी व्यापारी बंधुओं के लिए जिलाधिकारी महोदय के आदेश से अल्टरनेट डे अल्टरनेट पटरी सिस्टम से दुकान 10:00 से 8:00 तक सोमवार से शुक्रवार तक खुलेगी उत्तर पूरब पटरी की दुकान सोमवार बुधवार शुक्रवार इस सप्ताह में खुलेगी अगले सप्ताह में मंगलवार बृहस्पतिवार को खुलेगी और पश्चिम दक्षिण पटरी सोमवार बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी उसके अगले सप्ताह पश्चिम और दक्षिण की दुकान मंगलवार और बृहस्पतिवार को खुलेगी शनिवार रविवार को पूरा लॉक सब्जी फल दूध दवा की दुकान पहले की तरह खुलेगी सब्जी की दुकान खुलने वाली पटरी पर ही लगेगी बंद पटरी केवल वाहन के लिए खाली रहेगा |

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं