लालगंज आज़मगढ़ । यादव स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अकबालपुर नाऊपुर में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चेवार की टीम में कुड़िहर को पराजित करके फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल मुकाबला चेवार और कुड़िहर के बीच खेला गया। इसमें चेवार की टीम ने निर्धारित ओवरों में 66 रन बनाए। जवाब में उतरी कुड़िहर की टीम मात्र 46 रन ही बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार इस प्रतियोगिता को कुड़िहर को पराजित करके फाइनल मुकाबला चेवार की टीम ने 20 रन से जीत लिया। विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों को ट्राफी तथा लेमन सेट आदि देकर सम्मानित किया गया। मैन आफ द मैच सौरभ यादव को एलसीडी टीवी प्रदान की गई। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव द्वारा किया गया जबकि समापन पूर्व बीडीसी सदस्य वीरेंद्र यादव तथा समाजसेवी सुजीत यादव के द्वारा किया गया। कमेटी के कार्यकर्ताओं में सोबिन यादव, प्रमोद यादव, गोविंद यादव, मंगेश यादव, राजू यादव, पिंटू और अखिलेश प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Home / BREAKING NEWS / यादव स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अकबालपुर नाऊपुर में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …