लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही अकबालपुर में अशोक पुत्र सोहन के घर के बाहर हैंडपंप में लगाया गया टुल्लू पंप चोर चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित ने देवगांव कोतवाली में आज मंगलवार को इस संबंध में तहरीर दी है। पीड़ित अशोक ने बताया कि देर शाम वह तथा परिवार के सभी लोग खाना पीना खाकर घर में सोने चले गए सुबह जब वह घर के बाहर निकले तो उन्हें उपरोक्त हैंडपंप में लगाया गया टुल्लू पंप गायब मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में देवगांव कोतवाली में आज मंगलवार को उन्होंने तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
