लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर में पंचायत के दौरान प्रधान व पूर्व प्रधान के लोगों के बीच आज गोली चलने से 3 लोग घायल हो गए और क्षेत्र में पूरी तरह सनसनी फ़ैल गई। गोली लगने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति हिमांशु की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति प्रदीप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह घायल बताए जा रहे हैं सूचना पाकर कई थाना की पुलिस और एसपी अनुराग आर्य स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपियों पर सख़्त कार्यवाही करने की बात कही हैं एसपी अनुराग आर्य के अनुसार 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं ।
