लालगंज आज़मगढ़ । कस्बा लालगंज में चाय पान के दुकान पर उर्मिला चौरसिया व फौजदार पुत्र शिवनाथ दुकान पर मौजूद थे । रामदरस चौहान पुत्र स्वर्गीय सोहन चौहान निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ व अमरदेव गोढ़ पुत्र स्वर्गीय बीरबल गोढ़ निवासी अवति पहलवानपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ दुकान पर आये । उर्मिला चौरसिया से एक हजार रूपये व फौजदार एक हजार रूपये चुराकर जाने लगे । जब उर्मिला चौरसिया ने रोका तो उनको धक्का देकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये । जिसके सम्बन्ध में थाना देवगांव आजमगढ़ पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे मय हमराह के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामदरस चौहान पुत्र स्वर्गीय सोहन चौहान निवासी सलेमपुर व अमरदेव गोढ़ पुत्र स्वर्गीय बीरबल गोढ़ निवासी अवति पहलवानपुर थाना कन्धरापुर को रेतवां तिराहे के पास से समय 11.45 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत मे लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तो ने अपना जुर्म क़बूल किया जिसके बाद उनपर आवश्यक कार्यवाही करते हुए विधिक कार्यवाही की गई
Check Also
चेवार पश्चिम प्रधान ने मन्नत पूरी होने पर देवगांव बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर ढोल नगाड़ा बजाकर विधि विधान से किया पूजन अर्चन ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव गांगी नदी के किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर …