लालगंज आज़मगढ़ । कस्बा लालगंज में चाय पान के दुकान पर उर्मिला चौरसिया व फौजदार पुत्र शिवनाथ दुकान पर मौजूद थे । रामदरस चौहान पुत्र स्वर्गीय सोहन चौहान निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ व अमरदेव गोढ़ पुत्र स्वर्गीय बीरबल गोढ़ निवासी अवति पहलवानपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ दुकान पर आये । उर्मिला चौरसिया से एक हजार रूपये व फौजदार एक हजार रूपये चुराकर जाने लगे । जब उर्मिला चौरसिया ने रोका तो उनको धक्का देकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये । जिसके सम्बन्ध में थाना देवगांव आजमगढ़ पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे मय हमराह के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामदरस चौहान पुत्र स्वर्गीय सोहन चौहान निवासी सलेमपुर व अमरदेव गोढ़ पुत्र स्वर्गीय बीरबल गोढ़ निवासी अवति पहलवानपुर थाना कन्धरापुर को रेतवां तिराहे के पास से समय 11.45 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत मे लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तो ने अपना जुर्म क़बूल किया जिसके बाद उनपर आवश्यक कार्यवाही करते हुए विधिक कार्यवाही की गई
