लालगंज। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर कस्बे के समीप सिनेमा हॉल और मसीरपुर तिराहे के बीच बड़े-बड़े गड्ढे होने और जलजमाव होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को कुछ नवयुवकों ने सौरभ सिंह के नेतृत्व में गड्ढों में धान की रोपाई कर विरोध जताया। जल्द से जल्द गड्ढों और जलभराव से छुटकारा दिलाने की मांग की।
बीते कई माह से सिनेमा हाल तिराहे और मसीरपुर तिराहे के मध्य एक प्राइवेट नर्सिंग होम के सामने आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बरसात में हालत बद से बदतर हो गई है। इसमें फंस कर दो पहिया-चारपहिया वाहन खराब हो रहे हैं। लोग इस रास्ते से आने से भी कतरा रहे हैं। कइयों के तो गिरकर हाथ-पैर भी टूट गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस मार्ग को प्रशासन ने ठीक कराया लेकिन फिर भी जल निकासी की व्यवस्था न होने से फिर गड्ढे बन गए हैं। सौरभ सिंह, सिद्धांत सिंह, प्रतीक सिंह, शिवम, गोलू, सूरज, अंजन राजभर, मनीष सिंह, अजय यादव, भैरव सिंह, आशीष सिंह आदि रहे।