लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के दौना में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी प्रधान प्रतिनिधि शाहबाज खान उर्फ बाबू के द्वारा अपने गांव के लोगों के लिए ईद के अवसर पर सेवई चीनी आदि का वितरण किया गया । उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की भी ईद हो सके इसीलिए उपरोक्त सामानों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की जनता अगर सुखी रहेगी तो हम भी सुखी रहेंगे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त काम किया जा रहा है, ताकि किसी को कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि जो गरीब हैं उनकी भी ईद हो सके, ऐसा हमारे धार्मिक पुस्तकों में वर्णन किया गया है। इसलिए हम भी अपने स्तर से जो भी संभव हो रहा है सेवई चीनी आदि का वितरण कर रहे हैं ताकि कोई भी ईद जैसी खुशियों से महरूम न रह सके।
