लालगंज आज़मगढ़ । प्रभारी चौकी बोंगरिया व उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी मय हमराह द्वारा खरियानी रासेपुर मार्ग पर स्थित भदावर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति रासेपुर की ओर से आता दिखायी दिया जिसे रोककर पकड़ लिया गया उसने अपना नाम आदर्श उर्फ सत्यम सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम ह्दयपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर बताया तथा उसके कब्जे से 01 अदद देशी अवैध तंमचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया बरामद शुदा अवैध तंमचा व कारतूस को क़ब्ज़े में लेकर अभियुक्त द्वारा कारित अपराध के अन्तर्गत आर्म्स एक्ट का बोध कराते हुए समय करीब 07.10 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं