लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के मिनी स्टेडियम चिवटहरा में एक फरवरी से खेले जाने वाले तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में आज जीवन उजाला क्लब चिवटहरा की टीम ने नाथपुर को 2-1 से पराजित करके फाइनल मुकाबला जीत लिया इससे पूर्व नई सिवान और जीवन उजाला क्लब चिवटहरा के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में जीवन उजाला क्लब चिवटहरा की टीम ने जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नाथपुर व केराकत के मध्य खेला गया, जिसमें नाथपुर की टीम ने केराकत को पराजित कर के फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई। तत्पश्चात खेले गए फाइनल मुकाबले में नाथपुर को 2-1 से पराजित करके जीवन उजाला क्लब चिवटहरा की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। इसके बाद विजेता टीम कोई ₹11000 का चेक, ट्राफी तथा अन्य पुरस्कारों के साथ उपविजेता टीम को 5 हजार 500 का चेक, ट्राफी तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम कन्हैया यादव ने वहां पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष विनय सिंह पिंटू, कोषाध्यक्ष सुनील प्रजापति, महामंत्री संजय यादव, सचिव राजेश मौर्य, उप महामंत्री देवेंद्र सिंह सन्नू, प्रसार मंत्री बाला यादव, प्रभारी व्यवस्थापक अभिमन्यु यादव, मीडिया प्रभारी डाक्टर उमेश यादव, सहायक व्यवस्थापक तेज बहादुर यादव, अतिरिक्त प्रभारी जितेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री होरी लाल यादव के साथ कांता यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / चिवटहरा गाँव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का नाथपुर को हराकर जीवन उजाला क्लब चिवटहरा ने जीता फाइनल ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …