लालगंज आजमगढ़। तरवाँ क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी जयप्रकाश चौरसिया दूसरे के खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर कर देने से परेशान हैं जिसको लेकर जयप्रकाश चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनके खाता नंबर में एक अंक गलत होने से उनके दो लाख रुपये दूसरे के खाते में चले गए। अब वह खाताधारक उन्हें उनके रुपये लौटाने के लिए तैयार नहीं है। वह पिछले पांच महीने से उन्हें परेशान कर रहा है । कम्हरिया गांव निवासी जयप्रकाश चौरसिया मुंबई में रहते हैं । सात महीने पहले उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। जमीन बेचने वाले व्यक्ति के दो लाख रुपये बकाये थे। अगस्त में वह घर आए थे। इसके बाद जमीन बेचने वाले व्यक्ति को रुपये देने के लिए संपर्क किया। उससे खाता नंबर सहित पूरी जानकारी लेकर वह खरिहानी स्थित यूनियन बैंक पहुंचे। आरटीजीएस करने के लिए उन्होंने फार्म भरे। एक अंक गलत होने से रुपये रंजना अदक निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल के खाते में चले गए। भूमि बेचने वाले के खाते में रुपये नहीं पहुंचे। जांच करने पर पूरी जानकारी हुई। इस पर जयप्रकाश ने खाताधारक के मोबाइल फोन पर संपर्क किया। पहले तो खाताधारक ने रुपये लौटाने की बात कही। बाद में वह टालमटोल करने लगा। कुछ दिन बाद उसने कहा कि वह एक लाख रुपये 22 दिसंबर को देगा। बाकी रुपये किस्त में भेजेगा। उधर, 22 दिसंबर के बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। संपर्क न होने पर पीड़ित परेशान हो गया। उसने तरवा थाने में रंजना अदक के विरुद्ध तहरीर दी। थानाध्यक्ष बसंतलाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है ।
Home / BREAKING NEWS / तरवाँ निवासी व्यक्ति ने गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफ़र किए दो लाख अब खाताधारक पैसे लौटने में कर रहा आनाकानी पुलिस में मामला हुआ दर्ज ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …