लालगंज आज़मगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरना गोकुलपुर गांव में कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों के सामान जल गए। आग बुझाने के प्रयास में एक महिला भी झुलस गई। पीएचसी में उसका उपचार चल रहा है ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के सहयोग से दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार इरना गोकुलपुर गांव निवासी पारस शर्मा का रिहायशी कच्चा मकान है। अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। आग के विकराल रूप लेने पर आस-पास के लोगों को जानकारी हुई। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान पारस शर्मा की बहू सिंपी शर्मा झुलस गई। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज में भर्ती कराया गया है। आग की चपेट में आने से कीमती सामान, अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवरात एवं नकदी समेत लाखों के सामान जल गए। उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज ने राजस्व टीम के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर जांच की शासन से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
Home / BREAKING NEWS / इरना गोकुलपुर गांव में कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …