लालगंज आज़मगढ़ । महाशिवरात्रि का पर्व शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन भोले बाबा की पूजा पाठ आम जनता हर्षोल्लास के साथ करती है। इसी क्रम में आज शनिवार को रामपुर कठरवां, लालगंज, देवगांव, कंजहित, निहोरगंज, गोसाईगंज क्षेत्र में सुबह से ही ग्रामीण महिला, पुरुष तथा बच्चों का शिवालयों में जलाभिषेक के लिए तांता लगा हुआ है। घमरिया शिव मंदिर लालगंज नगर, पातालपुरी महादेव मंदिर बड़ागांव, पातालपुरी महादेव मंदिर रामपुर कठरवां, शिव मंदिर चेवार पश्चिम, शिव मंदिर कंजहित, महादेव मंदिर तरफकाजी के साथ तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में शिवजी के जितने मंदिर व शिवालय हैं। हर जगह पूजा पाठ चल रहा है। कलीचाबाद शिव मंदिर जो 100 वर्ष पुराना बताया जा रहा है वहां भी आम जनता दर्शन व पूजा पाठ कर रही है। रामप्यारे यादव व डाक्टर उमेश यादव निवासी रामपुर कठरवा ने बताया कि पातालपुरी महादेव मंदिर की मान्यता है यहां जो भी लोग पूजा-पाठ कर अपनी मन्नतें मांगते हैं, वह पूरी होती है। इसी प्रकार कटघर लालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ने बताया कि घमिरिया शिव मंदिर का पूर्व में नगर पंचायत द्वारा सुंदरीकरण कराने के साथ तालाब व उसके अगल-बगल स्थित खाली जमीन की मेला के लिए सुंदर सजावट की गई है।रामपुर कठरवां में उपस्थित मिले शीतला प्रसाद मिश्र, डॉ उमेश यादव, शैलेश यादव, संजय यादव, मुरली यादव, राम प्रसाद यादव, मंद्रिका यादव, जेपी यादव, भोनू यादव, सूर्यकांत यादव, अंकुर यादव, अजय यादव, बृजेश यादव रामपुर कठरवा में पातालपुरी महादेव मंदिर पल लगे हुए मेले में व्यवस्था संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया यह मेला सैकड़ों वर्षों से लगता आ रहा है इसमें श्रद्धालु काफी दूरदराज से आते हैं और काफी भीड़ होती है। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है और मेला देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं। आज शनिवार को सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है। देवगांव कोतवाली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और निरंतर पुलिस चक्रमण कर रही है। आपको बता दें एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा की स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है तथा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जाने का पूर्व में ही खाका तैयार कर लिया गया है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव व लालगंज सहित तमाम क्षेत्रों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …