लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर कस्बे में अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह की देखरेख में आज विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे 13 लोगों का विद्युत बिल ढाई लाख रुपए बकाया था जिसमें 130000 की वसूली की गई विद्युत चेकिंग के दौरान 2 लोगों के विद्युत चेकिंग में अनियमितता पाई गई जिन पर अवर अभियंता ने कार्रवाई करने के लिए आदेश किया। अवर अभियंता प्रदीप प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जितने भी उपभोक्ता हैं वह बकाया बिल जल्द से जल्द जमा कर दें और विद्युत चोरी न करें । अन्यथा उन्हें जुर्माने के साथ अन्य विधिक कार्यवाही झेलना पड़ेगा इस मौके पर मनोज टेक्नीशियन प्रदीप सिंह लाइनमैन छोटू वीरू उपस्थित रहे
