लालगंज (आजमगढ़)। लालगंज पुलिस चौकी पर तैनात एक अधिकारी की चार जुलाई को कोरोना की जांच गई थी। 8 को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था तथा 9 जुलाई को सीओ तथा कोतवाल व अन्य कार्यालयों के लोगों की 3 दर्जन से अधिक लोगों की जांच हुई लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यह स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है तथा सभी होम कोरनटाइन में ही हैं। क्योंकि जांच रिपोर्ट आने तक सभी पुलिसकर्मी तथा अधिकारी क्वॉरेंटाइन ही रहेंगे तथा रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। लेकिन 9 जुलाई को गई जांच की रिपोर्ट अभी तक ना आने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। समाचार प्रेषित किए जाने तक डॉक्टर मनोज कुमार सीएचसी इंचार्ज ने बताया कि इन की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। हो सकता है आज ही लेट समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो जाए।