लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय पुलिस चौकी को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जाने मे गाइड लाइन का अनुपालन ठीक ढ़ंग से न किए जाने को ले कर अब तरह -तरह कि चर्चाएं हो रही है। पुलिस चौकी प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस चौकी को कंटेनमेंट घोषित कर सील कर दिया गया। कंटेनमेंट क्षेत्र कि सीमा को ले कर ऊहा-पोह कि स्थिति बनी हुई थी । अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी अपना आवास पुलिस चौकी मे ही बनाए है जिसके कारण 250मी. एरिया को सील कर दिया जाय परन्तु उपजिलाधिकारी ने मात्र पुलिस चौकी को ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जब कि पुलिस चौकी व सब रजिस्ट्रार कार्यालय मे मात्र एक मीटर का फासला है। जो खुला हुआ है।आजमगढ़ व लालगंज के गाइड लाइन मे दिख रहे अंतर को ले कर लोग तरह-तरह कि चर्चा कर रहे है।