लालगंज आजमगढ़। स्थानीय थाना प्रांगण में होली के आगामी त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष बसंत लाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। क्षेत्र से तमाम संभ्रांत सम्मानित ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ मनाएं। थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहार में खलल डालने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं त्यौहार को देखते हुए जगह-जगह पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। थानाध्यक्ष बसंत लाल ने एक-एक ग्राम प्रधान से बात किया और बताया कि ग्राम सभा में कहीं भी किसी प्रकार से कोई समस्या आती है तो सीधा उनसे संपर्क करें। तथा उन्होंने यह भी बताया कि युवा वर्ग भी समझदारी से रहे एवं उनके अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को भी समझाएं जिससे उनका किसी प्रकार से भविष्य ना खराब होने पावे। उन्होंने कहा कि समस्त प्रधान या गांव के सम्मानित लोग जब भी कोई समस्या हो तत्काल थाने के नंबर पर फोन कर सूचित करें ,पुलिस तत्काल पहुंचकर निराकरण की कोशिश करेगी।
Home / BREAKING NEWS / तरवाँ में होली के आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़ देवगाँव न्यूज़ मेंहनगरन्यूज़ लालगंजन्यूज़
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …