लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के करौती गांव में एक महिला के मकान व आबादी की जमीन को गांव के एक व्यक्ति ने दूसरे के नाम रजिस्ट्री कर दी है। जानकारी होने के बाद से महिला न्याय के लिए भट रही है। पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।करौती गांव निवासी लालती देवी पत्नी प्रभुनाथ का गांव में आबादी की जमीन में पक्का मकान है घर के आस-पास सहन की भूमि है। गांव के एक व्यक्ति ने महिला की भूमि पर कब्जा करने की नियत से पहले दीवानी में वाद दाखिल किया था । मामला खारिज होने पर उसने जाली दस्तावेज तैयार कर महिला के मकान व सहन की जमीन की दूसरे के नाम पर रजिस्ट्री कर दी । रजिस्ट्री होने के एक माह बाद महिला को जानकारी हुई। इसके बाद से वह न्याय के लिए भटक रही है तहसील में गुहार लगाई। लेखपाल ने भी जांच आख्या दी पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध मेंहनगर थाने में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई। पीड़िता ने एसपी से मिलकर मामले की जांच और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Home / BREAKING NEWS / करौती गांव में एक महिला के मकान व आबादी की जमीन को जाली दस्तावेज से दूसरे के नाम करा ली रजिस्ट्री जानकारी होने पर मची सनसनी ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़ देवगाँव न्यूज़ मेंहनगरन्यूज़ लालगंजन्यूज़
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …