लालगंज आज़मगढ़ । थाना स्थानीय पर अभियुक्त पवन यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम मसूदपट्टी मडैया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ के विरुद्ध 05 वर्षो से शादी का झांसा देकर शादी करने के नाम पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के संबंध मे तहरीर दिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में उपनिरीक्षक गोपाल जी मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त पवन यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम मसूदपट्टी मडैया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ को भीरा तिराहे से घेराबन्दी करके भागने के असफल प्रयास के दौरान समय करीब 07:40 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।
Home / BREAKING NEWS / बरदह पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़ देवगाँव न्यूज़ मेंहनगरन्यूज़ लालगंजन्यूज़
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …