लालगंज आज़मगढ़ । अभियुक्त अपने साथियों के साथ स्कार्पियो से कस्बा लालगंज में एक दूकान में चोरी करने की योजना बनाते समय एजाज एहमद, शाहिद, आदिल तथा विश्वनाथ गुप्ता पकड़ लिये गये थे परन्तु हसीब उर्फ शेरू व छेदी, आकिल, वाकिफ मौके से भाग गये थे । पकड़े गये व्यक्तियों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था और फरार अभियुक्त की तलाशी की जा रही थी इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे पुलिस फोर्स के लालगंज भीरा मार्ग पर स्थित कबीरा पुलिया देवगाँव बरदह बार्डर पर मौजूद थे कि मुखबीर खास ने बताया कि एक बदमाश फूलपुर में पुलिस मुठभेड़ से बचकर भागा था वह मोटर साइकिल से बरदह भीरा होते हुए लालगंज की तरफ आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर योजना बनाकर पुलिस बल की दो टीम बनायी गयी । योजनानुसार उक्त बनायी गयी टीम के साथ कबीरा पुलिया पर व अन्य टीम मुड़ी रोड़ पर वाहन को रोड़ पर खड़ी कर सतर्कता के साथ चेकिंग करने लगे । कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटर साइकिल से भीरा की तरफ से काफी तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति को सतर्कता पूर्वक रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक न रूकते हुए काफी तेज गति से लालगंज की तरफ भागा । चारो तरफ से पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर उबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते पर हड़बड़ाकर मुड़ गया व कुछ दूर कच्चे रास्ते पर स्थित गढ़्ढे में मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण रास्ते से बायें तरफ गिर पड़ा । प्रभारी निरीक्षक देवगाँव व समस्त पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी देने पर अभियुक्त ने जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर पुलिस टीम पर एक फायर किया। जिसमें निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय बाल-बाल बचे बदमाश ने पुनः जान से मारने की नियत से अपने तमंचे से एक राउण्ड फायर किया जो उपनिरीक्षक देवेन्द्रनाथ दूबे के पास से गुजरी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें बदमाश के बांये पैर में गोली लगी। बदमाश कराहते हुए जमीन पर गिर गया व तमन्चा हाथ से छुटकर गिर गया। अभियुक्त को समय करीब समय करीब 01.22 मिनट पर पुलिस हिरासत में लिया गया ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव पुलिस ने 25 हजार पुरस्कार घोषित अन्तरजनपदीय चोर को पुलिस मुठभेड़ में किया घायल व गिरफ्तार अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़ देवगाँव न्यूज़ मेंहनगरन्यूज़
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …