लालगंज आज़मगढ़ । आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलखरा में हेल्थ एवं वेलनेस केयर सेन्टर का आज पूर्व प्रधान धनंजय सिंह ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मनराज, मीना ,पूनम पांडे कई आशा बहुएं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ मनराज ने बताया कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रतिदिन नियमित रूप से चिकित्सक बैठेंगे। जिससे प्रतिदिन जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वह रोग से बचाव तथा रोग होने की दशा में इस हेल्थ एवं वेलनेस केयर सेन्टर पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर डॉक्टर मनराज, मीना, पूनम पांडे , प्रधान दिनेश राम, कई आशा बहुएं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
