लालगंज आज़मगढ़ । प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिह मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम महुवारा कला जाने वाले रास्ते पर इदगाह के पास खडा है जो किसी व्यक्ति के आने का इन्तजार कर रहा है। उसके पास नाजायज तमन्चा व कारतूस भी हैं इस सूचना पर पुलिस ने मौके से अभियुक्त को पकड़ लिया गया उसने अपना नाम प्रहलाद राजभर पुत्र स्वर्गीय छन्गुलाल राजभर उम्र 35 वर्ष ग्राम महुवाराखुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ बताया तथा तलाशी से एक अदद तमन्चा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त को अपराध का बोध कराकर कारण गिरफ्तारी बता कर अभियुक्त प्रहलाद राजभर को समय लगभग 06.30 मिनट पुलिस हिरासत मे लिय़ा गया।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़ देवगाँव न्यूज़ मेंहनगरन्यूज़ लालगंजन्यूज़
Check Also
चेवार पश्चिम प्रधान ने मन्नत पूरी होने पर देवगांव बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर ढोल नगाड़ा बजाकर विधि विधान से किया पूजन अर्चन ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव गांगी नदी के किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर …