लालगंज आज़मगढ़ । वादी सिराज अहमद पुत्र स्वर्गीय सलीम ग्राम बरौना थाना बरदह ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि रात्रि लगभग 07.30 बजे अज्ञात चोर द्वारा घर मे घुसकर घर मे बंधे चार बकरे मे से दो बकरा चुरा ले गये हैं इस संबंध मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया इसी क्रम मे उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा उक्त मुक़दमे से संबंधित अभियुक्त शहनवाज पुत्र मोहम्मद जब्बार निवासी प्रेमापुर थाना गौराबादशाहपुर व कैश पुत्र गुलाम सिद्दिक निवासी अर्जुन मोहल्ला चौकी सकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर को बर्रा तिराहे के पास यूकोलिप्टस के नीचे एक बकरे के साथ समय 11.30 पुलिस हिरासत में ले लिया गया अभियुक्त पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायलय भेज दिया गया ।
