लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के इनावभार गांव निवासी सहवाग यादव पुत्र स्वर्गीय संतराज ने गोठाव गांव निवासी बलिराम पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर को शीशे के बोतल से मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गोठाव गांव निवासी बलिराम पुत्र स्व लाल बहादुर शाम गंभीरपुर स्थित एक विद्यालय से अपनी भतीजी को इंटर की परीक्षा दिलवा कर अपने घर वापस जा रहे थे की इनावभार में अपनी भतीजी के साथ एक चाऊमीन की दुकान पर वह नाश्ता करने लगे कि सैदमुईया गांव निवासी सहवाग यादव पुत्र स्वर्गीय संतराज अपने अन्य साथी के साथ जातिसूचक शब्दों की गाली देते हुए बलिराम के ऊपर शीशे की बोतल से सर में मारकर फरार हो गया। सर में चोट लगने की वजह से बलिराम घायल हो गया। आनन फ़ानन में नज़दीक हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज किया गया वही बलिराम की तहरीर पर गंभीरपुर पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं