लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली में एसडीएम एसएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे 22 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत एक का हुआ निस्तारण आज शनिवार को देवगांव कोतवाली प्रांगण में एसडीएम लालगंज सुरेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा सभी विभागों से कुल मिलाकर 22 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के मौजूद कर्मचारियों तथा अधिकारियों को हस्तांतरित कर दिया गया। इस मामले पर अधिकांश राजस्व से संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए जिन्हें शीघ्र हल किए जाने का निर्देश देते हुए विभागीय लोगों को हस्तांतरित कर दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही, एसएसआई रत्नेश कुमार दुबे, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र यादव, लेखपाल दिवाकर उपाध्याय, आशा, अशोक यादव, अश्वनी सिंह, गौरव सिंह, संतोष सिंह, आशुतोष दुबे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
