लालगंज आज़मगर्ज़ । देवगांव कोतवाली प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे की अध्यक्षता में होली का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर समय से पुलिस को अविलंब सूचना देने आदि को लेकर चौकीदारों के साथ एक मीटिंग आज आयोजित की गई। कोतवाल गजानंद चौबे ने चौकीदारों से आगामी त्यौहार में होलिका दहन से लेकर दूसरे दिन रंगोत्सव तक गांव का भाईचारा अमन चैन कायम रहे और शांतिपूर्वक आमजन के त्यौहार मनाए जाने तक चौकीदारों को सक्रिय रहने का उन्होंने आह्वान किया। कोतवाल गजानंद चौबे ने कहा कि अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो चौकीदार समय रहते उसकी सूचना थाने पर दें या उन्हें स्वयं अवगत कराएं। सभी चौकीदार अपने कार्य के प्रति पूरी तरह सचेत रहते हुए गांव तथा क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए पूरी तरह सक्रिय रहें। इसके पूर्व क्षेत्र के प्रधान बीडीसी व सम्मानित लोगों को लेकर होली त्यौहार को देखते हुए देवगांव कोतवाली में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की जा चुकी है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव कोतवाली में चौकीदारों संग होली को लेकर बैठक हुई आयोजित दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़ देवगाँव न्यूज़ मेंहनगरन्यूज़ लालगंजन्यूज़
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …