लालगंज आज़मगढ़ । रामपुर कठरवां में स्थित पातालपुरी महादेव मंदिर पर गांव के एक परिवार के सतनू राम के पुत्र राम सुफेर आदि के द्वारा आज गुरुवार को आस्थावश 32 कुर्सियां दान दी गई। इस अवसर पर पुजारी ने उनकी कुर्सियों को स्वीकार करते हुए कहा कि आस्था बहुत बड़ी चीज होती है और छोटा दान भी बहुत बड़ा दान होता है इससे दानदाता को पुण्य की प्राप्ति होती है तथा ऐसा करने से दूसरों को भी दान करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी तथा गांव के सम्मानित लोगों में शिवपूजन यादव, उमेश यादव, सुनील कुमार, मास्टर नीरज कुमार, ओम प्रकाश यादव, सुबाष यादव, भभूति राम, शैलेश यादव, सुर्यनाथ यादव आदि ने उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home / BREAKING NEWS / रामपुर कठरवां में पातालपुरी महादेव मंदिर पर समाजसेवी परिवार के लोगों ने प्रदान की 32 कुर्सियां, पुजारी व ग्रामीणों ने व्यक्त किया आभार
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …