लालगंज आज़मगढ़ । वैश्विक महामारी कोविड-19 के परिणाम स्वरुप ईद मिलादुन्नबी पर निकाले जाने वाले जुलूस के संबंध में की गई कोतवाली प्रांगण आदि में शांति कमेटी की मीटिंगों आदि का नतीजा रहा कि इस बार लालगंज और देवगांव क्षेत्र में कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया तथा ईद मिलादुन्नबी या बारावफात का पर्व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। अकीदत मन्दों ने जहां बिना जलसा जुलूस के फातिहा ख्वानी की अपने घरों पर इस्लामिक झंडे लगाए वहीं ईद मिलादुन्नबी समूचे क्षेत्र में पूरी तरह शांति के साथ संपन्न हो गया। आपको बता दें ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस पूरी तरह पहले से ही सतर्क थी तथा कोविड-19 के चलते लोगों से बार-बार यह अपील की जा रही थी कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन ना होने पाये। लोगों ने कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुए प्रशासन की पहल पर ऐसा ही किया और ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरी तरह शांति के साथ संपन्न हो गया। आपको बता दें बारावफात का इस्लाम धर्म में काफी महत्व है तथा यह हिजरी महीने के अनुसार 12 रबी उल अव्वल को मनाया जाता है।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …