लालगंज आज़मगढ़ । वादिनी चन्द्रपति पत्नी बुद्धिराम ग्राम व पोस्ट सरावाँ थाना बरदह जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि रामनयन द्वारा शराब पीकर खुद के ससुर सरफूम राम पुत्र जनई उम्र लगभग 80 वर्ष से मारपीट किया गया तथा इलाज हेतु ले जाते समय बुढऊ बाबा चौराहे पर डाक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था इस संबंध में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में उपनिरीक्षक गोपाल जी मय हमराह मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामनयन रामपुत्र स्वर्गीय सर्फू राम निवासी सरावाँ थाना बरदह जनपद आजमगढ को भीरा बाजार से समय करीब 11.00 बजे पुलिस हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
