लालगंज आज़मगढ़ । चेवार पूरब में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुओं से संबंधित समस्याओं का निदान, इनके खानपान की विधिवत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, बधियाकरण एवं बीमार पशुओं की निशुल्क चिकित्सा की गई। शिविर में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लालगंज डॉ संतोष कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी बहादुरपुर डॉक्टर चंद्र सेन गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी देवगांव डॉक्टर अखिलेश कुमार पांडे, पशुधन प्रसार अधिकारी त्रिभुवन सिंह, उपासना सिंह तथा विभाग के अन्य कर्मचारियों में सत्यजीत सिंह, निखिल सिंह आदि उपस्थित रहे। शिविर का उद्घाटन चेवार पूरब के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश उर्फ पारस यादव और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में भारी संख्या में पशुपालकों ने निशुल्क औषधि प्राप्त की तथा सरकार द्वारा संचालित इस योजना की प्रशंसा की।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …