लालगंज आजमगढ़ । जिले में कई जगहों पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किया है जिसमें विद्युत विभाग के हड़ताल से आमजन में काफी हड़कंप मच गया हैं हड़ताल हो जाने से विद्युत की कटौती हो रही और लोग परेशान है मगर इसके उलट मेंहनगर में लाइट बरकरार रही इसी क्रम में उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बिजली घर का निरीक्षण किया और पूरे मेहनगर कस्बे में कहीं पर विद्युत की कटौती नहीं करने सहित संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं
Home / BREAKING NEWS / हड़ताल के दौरान मेंहनगर में लाइट रही बरकरार उपजिलाधिकारी ने किया बिजली घर का निरक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …