लालगंज आजमगढ़। चकिया भगवानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दंपती घायल हो गए, मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने बीच-बचाव कर घायलो को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार देवगांव के चकिया भगवानपुर गांव निवासी राणा प्रताप ने विपक्षी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षी द्वारा जबरदस्ती मेरी भूमि पर कब्जा कर निर्माण करा रहे थे, जिसका विरोध किया तो कहासुनी होने लगी इसी दौरान विपक्षी के स्वजन लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे इतने में मेरी पत्नी पुष्पा बचाने के लिए दौड़ी से उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2023/03/ACF16E53-1FCE-42E7-B942-D3F5F8613EB6-660x330.jpeg)