लालगंज आज़मगढ़ । जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोकसी, लूट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें देवगाँव निवासी सहित कुल 07 अपराधी को जिलाबदर किया गया है देवगाँव थाना से जिस अपराधी को ज़िलाबदर किया गया उसका नाम तामिल उर्फ कासिम पुत्र नसीम निवासी बनारपुर थाना देवगांव हैं
