लालगंज आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कटाई में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला का शव कमरे में मिलने से सनसनी मच गई वही मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जान से मारने का आरोप लगाया है। बता दें कि मृतका मधु वर्मा की शादी 4 वर्ष पूर्व कटाई ग्राम सभा के रहने वाले राकेश वर्मा के साथ हुई थी । सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो महिला का शव कमरे में लटकता मिला घटना की जानकारी मिलते ही महिला के मायके पक्ष तथा तरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया विधिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया नायब तहसीलदार लालगंज पंकज शाही भी मौके पर मौजूद रहे।मायके पक्ष का कहना है कि आए दिन परिवारिक कलह हुआ करता था मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था और मृतका के पिता ने कहा कि मेरी बेटी को इन्हीं लोगों ने मिलकर मार डाला उन्होंने बताया कि कई बार पंचायत द्वारा बैठक भी किया गया लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। मृतका का एक 2 साल का बच्चा भी बताया जा रहा हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं